आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey ) एक भारतीय टेलीविज़न कलाकार हैं . वह इस समय भोजपुरी जगत की काफी तेजी से उभरती हुई कलाकार हैं और कुछ ही समय में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से शुरू की थी. जल्द ही उन्हें टीवी सीरियल में काम मिलने लगे . हालांकि उन्हें नाम एवं शोहरत ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में‘ से मिली . आम्रपाली इस सीरियल में मुख्य किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने ‘मेरा नाम करेगी रोशन‘ में कम किया . आम्रपाली ने सहारा वन के ‘हौन्टेद नाइट्स‘ में भी काम किया था. अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत आम्रपाली ने ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी‘ फिल्म से की थी .
Read Amrapali Dubey Biography : Click Here
आम्रपाली दुबे की शुरुआती जिंदगी Amrapli Dubey ‘s early life
आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को हुआ था . उनका गृह नगर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश है. लेकिन उनके जन्म के कुछ समय बाद ही उनके दादाजी अपने पुरे परिवार के साथ मुंबई चले गये . आम्रपाली ने अपनी पढाई मुंबई के भवन्स कॉलेज से पूरी की है.
शुरुआत मे वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी. लेकिन वह पढने में काफी अच्छी नहीं थी…इसलिए उन्होंने सीरियल के लिए ऑडिशन देना शुरू किया. संयोग से उन्हें एक सीरियल ‘सात फेरे‘ में कम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक सीरियल में कम करती चली गयी.
आम्रपाली दुबे का भोजपुरी में आगमन
आम्रपाली ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म 2014 में की थी और वह फिल्म थी ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी‘. यह फिल्म सुपर हिट रही थी. उन्होंने अपनी ज्यादातार फिल्में दिनेश लाल यादव यानी की निरहुआ के साथ की है. आजकल भोजपुरी में अप्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को ही सफलता की गारंटी मानी जाती है. आम्रपाली ने हाल में ही क़तर में निरहुआ के साथ एक बेहद ही शानदार स्टेज शो किया था..जिसका नाम भोजपुरी धमाका था.
अवार्ड : Awards grabbed by Amrapali Dubey
BIFA Awards 2015 .. click to know more
आम्रपाली दुबे को हाल में ही सर्वश्रेष्ठ सहायक भोजपुरी अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गाया है. उन्हें यह अवार्ड भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड (BIFA) के द्वारा दिया गया था.
नीचे आम्रपाली दुबे द्वारा की गयी और आने वाली फिल्मों की लिस्ट दी गयी है : Amrapali Dubey ‘s movies
निरहुआ हिन्दुस्तानी ( 2014 )
पटना से पाकिस्तान ( 2015 )
निरहुआ रिक्शावाला 2 ( 2015 )
जिगरवाला ( 2015 )
बागी भाईले सजना ( 2015 )
राजा बाबु ( 2015 )
आशिक आवारा ( 2016 )
मोकामा 0 Km ( 2016 )
तुझको राखे राम तुझको अल्लाह राखे ( 2016 )
देखिये कैसे भैंसे ने किया शेर का शिकार .. बेहद ही रोमांचक
दूध का क़र्ज़ ( 2016 )
बम बम बोल रहा है काशी ( 2016 )
राम लखन (2016)
आम्रपाली दुबे के टीवी सीरियल : Amrapali Dubey TV serial career
सात फेरे जी टीवी पर ( 2008 से 2009 )
मायका जी टीवी पर ( 2009 )
रहना है तेरी पलकों की छांव में NDTV Imagine पर ( 2009 से 2010 )
मेरा नाम करेगी रोशन जी टीवी पर ( 2010 )
हौनटेड नाइट्स सहारा वन पर